शिमला में राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय में एड्स जागरूकता कार्यक्रम
शिमला | राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय (कोटशेरा), चौड़ा मैदान, शिमला में रेड रिबन क्लब और एंटी ड्रग सोसायटी द्वारा छात्रों को एचआईवी/एड्स के कारण, रोकथाम और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ रेड रिबन क्लब की संयोजक डॉ. नीना गौतम के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने एड्स से जुड़े मिथकों और सामाजिक कलंकों को दूर करने के लिए जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया और युवाओं को सही जानकारी प्राप्त करने और खुलकर इस विषय पर बात करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इसके बाद विचारोत्तेजक वृत्तचित्रों का प्रदर्शन किया गया। "टैटू – अनटोल्ड स्टोरी", "सांप सीढ़ी" और "जरा सी गलती" जैसी लघु फिल्मों ने एचआईवी/एड्स के चिकित्सा, सामाजिक और भावनात्मक पहलुओं को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में डॉ. सुमित गुप्ता और डॉ. प्रियंका विंटा द्वारा पैनल चर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी जिज्ञासाओं और शंकाओं को साझा किया। विशेषज्ञों ने वृत्तचित्रों का आलोचनात्मक विश्लेषण करते हुए वैज्ञानिक तथ्यों और सामाजिक दृष्टिकोण से जानकारी प्रदान की।
प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में लगभग 25 लाख लोग एचआईवी के साथ जीवन जी रहे हैं और हर वर्ष लगभग 66,000 नए संक्रमण सामने आते हैं। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह न केवल बीमारी की जानकारी देती है, बल्कि छात्रों को भेदभाव और कलंक के विरुद्ध खड़ा होने की प्रेरणा भी देती है।
कार्यक्रम का समापन डॉ. रीना डोगरा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने प्राचार्य, संकाय और छात्रों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।
इस कार्यक्रम में लगभग 110 विद्यार्थियों ने भाग लिया और इसे सफल आयोजन बताया गया।