युद्ध में डायनें रहीं विजेता, मां बगलामुखी देंगी सुरक्षा कवच
मंडी/28/08/2025
मंडी। तुंगल क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्ति पीठ माता बगलामुखी मंदिर सेहली में बुधवार रात वार्षिक जाग का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस परंपरागत आयोजन में देवताओं और डायनों के बीच हुए युद्ध का फैसला सुनाया गया। खास बात यह रही कि इस बार जाग में डायनें विजयी रहीं।
गूर के माध्यम से बताया गया कि सातवीं मुठभेड़ तक चले इस युद्ध में पहले तीन युद्ध देवताओं और तीन युद्ध डायनों के पक्ष में रहे। यानी छह युद्ध बराबरी पर रहे। लेकिन सातवें और अंतिम युद्ध में डायनें शिख-पाथा लेकर विजयी रहीं। इस जीत को भविष्य के लिए चेतावनी माना जा रहा है।
गूर ने बताया कि इस विजय के संकेत स्वरूप आने वाले समय में भूकंप, बाढ़ और अकाल जैसी प्राकृतिक आपदाओं की आशंका जताई गई है। हालांकि, इस दौरान माता बगलामुखी ने भरोसा दिलाया कि वह अपने भक्तों को सुरक्षा कवच प्रदान करेंगी। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई कि इंसान को प्रकृति से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए, अन्यथा आपदाओं का खतरा और गहरा सकता है।
वार्षिक जाग में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पूरी रात मंदिर प्रांगण में धार्मिक माहौल बना रहा। श्रद्धालुओं ने माता बगलामुखी से प्रदेश और देश की रक्षा के लिए आशीर्वाद मांगा।