NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

सिरमौर में हादसा: गाय को बचाने उतरा व्यक्ति खड्ड में डूबा, सर्च अभियान जारी

नाहन/29/08/2025

search opration

सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमंडल के ग्राम पंचायत टोका नगला के अजीवाला क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां बलवंत नामक व्यक्ति (पुत्र ओमप्रकाश, निवासी टोका नगला) खड्ड में डूब गया। जानकारी के मुताबिक, बलवंत खड्ड के किनारे एक गाय को बचाने के लिए पानी में उतरे थे, लेकिन तेज बहाव में खुद बह गए और डूब गए।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। मौके पर गोताखोरों की टीम तैनात कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हालांकि, अभी तक लापता व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

एसडीएम गुंजित सिंह चीमा स्वयं घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि इस तरह की जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में खुद को खतरे में न डालें, बल्कि तुरंत प्रशासन या बचाव दल को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

यह हादसा स्थानीय लोगों के लिए गहरा सदमा है और प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि जल्द से जल्द लापता व्यक्ति का पता लगाया जा सके।

Scroll to Top