चंबा-भरमौर दौरे पर आज जाएंगे CM सुक्खू, आपदा प्रभावितों से करेंगे मुलाकात

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज चंबा, भरमौर और मणिमहेश का हवाई दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे और आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वे स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले 29 अगस्त को PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी चंबा पहुंचे थे। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की थी और वहां हुई तबाही का जायजा लिया था।
चंबा-भरमौर में तबाही, सड़कें हुईं ध्वस्त
चंबा जिले में लगातार हुई भारी बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। चंबा से भरमौर तक 62 किलोमीटर के बीच ज्यादातर जगहों पर सड़क का नामोनिशान मिट चुका है। वहीं, भरमौर से हडसर तक करीब 13 किलोमीटर सड़क की हालत बेहद खराब है। इस वजह से मणिमहेश यात्रा पर गए हजारों यात्री बीच रास्ते में ही फंस गए।
मणिमहेश यात्रा पर रोक
हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मणिमहेश यात्रा पर फिलहाल रोक लगा दी है। प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
प्रशासन और सरकार अलर्ट
प्रदेश सरकार लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। मुख्यमंत्री के दौरे से उम्मीद है कि राहत और पुनर्वास कार्यों की रफ्तार और तेज होगी। प्रशासन का कहना है कि सड़क मार्ग बहाली, प्रभावित परिवारों को मदद और मणिमहेश यात्रा को लेकर जरूरी फैसले मौके पर लिए जाएंगे।