NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

शिमला में फ्लैश फ्लड, मणिमहेश में हजारों फंसे, एनएच-05 और मनाली हाईवे बंद

शिमला /30/08/2025

shimla

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। शिमला, चंबा, भरमौर और कुल्लू-मनाली में बारिश और भूस्खलन से हालात बेहद खराब हो गए हैं। शिमला जिले के बधाल में बादल फटने से एनएच-05 बंद हो गया, जबकि रामपुर के शील प्रोग और थला गांव में कई मकान ढह गए, जिनमें दो लोग घायल हुए हैं। चंबा जिले में बारिश ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। चंबा से भरमौर तक 62 किलोमीटर सड़क का नामोनिशान मिट चुका है, वहीं भरमौर से हडसर तक की सड़क भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। इस तबाही में अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, 8 लोग घायल हुए हैं और 9 लोग लापता बताए जा रहे हैं। हालात को देखते हुए प्रशासन ने मणिमहेश यात्रा को फिलहाल रोक दिया है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज चंबा, भरमौर और मणिमहेश का हवाई दौरा करेंगे। सीएम प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे और स्थानीय प्रशासन के साथ राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे। इससे पहले 29 अगस्त को पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी चंबा पहुंचे थे और आपदा प्रभावित परिवारों का हाल जाना था।

इधर, भारी बारिश से हजारों यात्री भी फंसे हुए हैं। मणिमहेश यात्रा पर आए करीब चार हजार यात्री कलसुईं में फंसे हैं। इन्हें निकालने के लिए प्रशासन ने 39 बसें और 25 टैक्सियां लगाई हैं, साथ ही अतिरिक्त 40 बसों की मांग भी की गई है। यात्रियों की मदद के लिए तीन लंगर और सात रेस्क्यू दल सक्रिय किए गए हैं। प्रशासन ने चंबा से भरमौर तक हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू की है, जिससे यात्रियों को निकाला जा रहा है और राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। हालांकि एक ट्रिप का खर्च करीब 75 हजार रुपये बताया जा रहा है।

मंडी जिले के खोती नाला में रात को हुए भूस्खलन के दौरान पुलिस की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। मौके पर मौजूद एसआई अनिल कटोच और कांस्टेबल चेत राम ने तुरंत ट्रैफिक रोक दिया और सैकड़ों लोगों की जान बच गई। हिमाचल पुलिस लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही है। ‘ऑपरेशन हौसला’ के तहत अब तक लाहौल-स्पीति में 260 लोग सुरक्षित निकाले गए हैं। चंबा में 8 से 10 हजार यात्री प्रभावित हुए हैं, जबकि सिरमौर, किन्नौर और बद्दी से भी सैकड़ों लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।

कुल्लू-मनाली एनएच-3 भूस्खलन से बंद हो गया है और मनाली में पानी की किल्लत पैदा हो गई है। सड़कें टूटने के कारण पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। हालात गंभीर देखते हुए कुल्लू जिले में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं और मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

Scroll to Top