NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

चंबा में बारिश का कहर: सियूल नदी में समाया दो मंजिला भवन

भड़ेला/31/08/2025

chamba flood

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के सलूणी और चुराह उपमंडल में लगातार हो रही भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। भारी वर्षा के कारण सियूल नदी उफान पर है और इसके तेज बहाव में कई घरों को नुकसान पहुंचा है। सबसे चौंकाने वाली घटना भड़ेला क्षेत्र में सामने आई, जहां सीआईएफ (CIF) जवानों का दो मंजिला भवन अचानक नदी में समा गया। गनीमत यह रही कि भवन गिरने से पहले ही जवानों को खतरे का आभास हो गया और वे सभी सुरक्षित बाहर निकल आए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 15 मिनट पहले भवन से सटा हुआ डंगा पहले नदी में समा गया था, जिसके बाद कुछ ही पलों में पूरा भवन भी खिलौने की तरह सियूल नदी की तेज लहरों में बह गया। यह पूरा दृश्य किसी स्थानीय व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

बताया जा रहा है कि इस भवन में सीआईएफ के सात जवान रह रहे थे। घटना के समय जवानों ने और कुछ एनएचपीसी कर्मियों ने भवन से जरूरी सामान निकालने की कोशिश की, लेकिन लगातार बिगड़ते हालात और जोखिम को देखते हुए वे सभी वहां से हट गए। इसके बाद भवन का अधिकतर सामान भी नदी के तेज बहाव में बह गया।

इस दर्दनाक हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ, जो राहत की बात है। हालांकि, स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी दहशत का माहौल है। क्षेत्र में लगातार बारिश और भूस्खलन की आशंका ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। कई स्थानों पर सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं और आवागमन बाधित है।

प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है, लेकिन स्थानीय लोग मौसम की इस मार से डरे हुए हैं और प्रभावित इलाकों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है।

Scroll to Top