सिरमौर में भारी बारिश से गिरि नदी उफान पर, जटोन बैराज के फ्लड गेट खोले
नाहन /31/08/2025
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में बीते कुछ दिनों से जारी भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। जिले के ऊपरी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते सभी प्रमुख नदी-नाले उफान पर हैं। रविवार दोपहर को गिरि नदी का जलस्तर अचानक खतरनाक स्तर तक पहुंच गया, जिससे हालात और गंभीर हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जटोन बैराज प्रबंधन को फ्लड गेट खोलने पड़े। बैराज के नंबर 9 और 10 फ्लड गेट खोले गए, और इनसे लगभग 9 इंच पानी छोड़ा गया। इस बारे में जानकारी तुरंत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) को दी गई, जिसके बाद प्रशासन ने निचले क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि जलस्तर में तेज़ी से वृद्धि के कारण निचले इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। जिला उपायुक्त (DC) प्रियंका वर्मा ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी हालत में नदी-नालों, खड्डों या जलधाराओं के पास न जाएं। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के चलते हालात किसी भी समय बिगड़ सकते हैं, इसलिए स्थानीय लोग सतर्क रहें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें पूरी तरह से अलर्ट पर हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
इस बीच, आम नागरिकों से यह भी आग्रह किया गया है कि वे अफवाहों से बचें, सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी भ्रामक जानकारी पर भरोसा न करें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।