NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

मणिमहेश यात्रा: HRTC की 117 बसों से अब तक 5066 श्रद्धालु सुरक्षित घर भेजे गए – उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

mukesh aghnihotri

शिमला। हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने अब तक 5066 श्रद्धालुओं को निःशुल्क परिवहन सेवा के जरिए सुरक्षित रूप से उनके घर पहुँचाया है। इसके लिए निगम ने विशेष रूप से 117 बसों की तैनाती की है।

यह सेवा मुख्य रूप से मणिमहेश यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर उपलब्ध करवाई गई है। नि:शुल्क यात्रा से श्रद्धालुओं ने राहत महसूस की और सरकार की इस पहल की सराहना की है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि किसी भी श्रद्धालु को यात्रा के दौरान या लौटते समय किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

Scroll to Top