NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

दयार मोली में भूस्खलन से तीन घर खतरे में

प्रशासन ने चार परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

शिमला/01/09/2025

diyar moli

शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के दयार मोली गांव में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। देर रात हुए इस हादसे में तीन घर खतरे की जद में आ गए। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार परिवारों के कुल दस सदस्यों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही उपमंडलाधिकारी रोहड़ू रमेश धमोत्रा खुद टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य की निगरानी की। प्रभावित परिवारों में कुलदीप, संदीप, प्रदीप और सोन्फू राम के परिवार शामिल हैं, जिन्हें गांव के भीतर ही सुरक्षित मकानों में अस्थायी रूप से ठहराया गया है।

भूस्खलन से गांव में दो गौशालाएं पूरी तरह मलबे में दब गईं। इसमें दो गाय और एक भेड़ के दबने की सूचना मिली है। वहीं, शिकड़ी खड्ड का जलस्तर बढ़ने से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। संभावित खतरे को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन इंडोर स्टेडियम में शेल्टर होम तैयार कर दिया है, जहां प्रभावित परिवारों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।

एसडीएम ने लोगों से अपील की है कि जिन परिवारों को शेल्टर की जरूरत है, वे प्रशासन से संपर्क करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रभावितों की हर संभव मदद की जाएगी और किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन की घटनाएं हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी हैं।

Scroll to Top