NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

मंडी में गुरुद्वारा साहिब के समीप पहाड़ी से धंसान, कई घर खाली करवाए गए

मंडी । मंडी शहर के ऐतिहासिक श्री गुरु गोविंद सिंह गुरुद्वारा के पास स्थित पहाड़ी से सोमवार रात को अचानक धंसान शुरू हो गया। इससे आसपास की गुरुद्वारा कॉलोनी में दहशत फैल गई। एहतियात के तौर पर कई घरों को तुरंत खाली करवाया गया।

नगर निगम की टीम और पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। प्रभावित क्षेत्र में भारी बारिश के चलते हालात और बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है।

नगर निगम के आयुक्त रोहित राठौर ने बताया कि धंसान के खतरे को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से प्रभावित घरों को खाली कराया गया है। कॉलोनी के लगभग 7 से 8 मकानों को तुरंत खाली करवाने की कार्रवाई की गई है।

गुरुद्वारा प्रबंधन समिति और स्थानीय लोग प्रशासन की मदद में जुटे रहे। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि मंडी शहर के पहाड़ी इलाकों में लगातार दरकने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे शहर में खतरा मंडरा रहा है।

Scroll to Top