बिहार में रहस्यमयी पैराशूट मिलने से मचा हड़कंप,
बिहार/02/09/2025
बिहार के छपरा जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब कोपा थाना क्षेत्र के निजाम स्कूल के पीछे जंगल में सोमवार शाम एक रहस्यमयी पैराशूट मिला। चूंकि राज्य में पहले से ही आतंकी अलर्ट जारी है, इसलिए इस पैराशूट के अचानक मिलने से लोगों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने आसमान से किसी वस्तु को नीचे आते देखा था, लेकिन पैराशूट से उतरने वाला व्यक्ति कहां गायब हो गया, इसका कोई पता नहीं चला।
सूचना मिलते ही कोपा एडिशनल एसपी अजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके को छावनी में बदल दिया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया और जंगल की छानबीन की। तलाशी के दौरान लगभग 50 मीटर लंबी प्लास्टिक की रस्सी भी बरामद की गई जो पैराशूट से बंधी थी। हालांकि, मौके पर किसी व्यक्ति का सुराग नहीं मिला।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पैराशूट से किसी को लटकते हुए नहीं देखा, लेकिन अचानक जमीन पर पैराशूट गिरते ही लोग दहशत में आ गए। चूंकि यह इलाका नेपाल की सीमा के नजदीक है, इसलिए इस घटना को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कई लोग इसे आतंकी गतिविधियों से जोड़कर देख रहे हैं।
फिलहाल पुलिस ने पैराशूट को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इलाके में अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है और सुरक्षा बल लगातार गश्त कर रहे हैं। इस रहस्यमयी घटना ने पूरे क्षेत्र में असमंजस और डर का माहौल पैदा कर दिया है।