NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

हिमाचल में भारी बारिश से तबाही: आनी में दो मंजिला बिल्डिंग गिरी

कुल्लू/02/09/2025

kullu aanai

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कुल्लू जिले के आनी बस स्टैंड पर सोमवार सुबह करीब 10 बजे बड़ा हादसा हुआ, जब दो मंजिला मकान भरभराकर गिर गया। यह बिल्डिंग वर्ष 2023 की बरसात के बाद खाली कराई गई थी। हादसे के बाद साथ वाले दूसरे मकान को भी खतरा पैदा हो गया है।

सोलन में महिला की मौत सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बरीटीवाला में भी भारी बारिश कहर बनकर टूटी। यहां एक मकान की दीवार गिरने से घर पर सो रही महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान हेमलता निवासी बरीटीवाला गांव के रूप में हुई है। हेमलता के तीन बेटियां हैं – एक आगे और दो पीछे पढ़ाई कर रही हैं। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

मंडी में रातभर तबाही का मंजर वहीं, मंडी जिले में रविवार देर रात बादल फटने जैसे हालात बने और कई मकान जमींदोज हो गए। खासकर सुक्कन कॉलोनी क्षेत्र में तबाही का आलम रहा, जहां करीब 200 से ज्यादा लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हुए। लोग पास के रेन शेल्टर और मंदिरों में रातभर शरण लेते रहे।

प्रदेशभर में संकट राज्य के अन्य जिलों में भी लगातार बारिश से नदियां-नाले उफान पर हैं। जगह-जगह लैंडस्लाइड और सड़कें ब्लॉक होने से यातायात प्रभावित है। कई जगह बिजली-पानी की सप्लाई भी ठप हो गई है।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, अब तक भारी बारिश और आपदाओं से प्रदेश को 11,277 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है।

Scroll to Top