NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

28 लाख की जगह सिर्फ 35687 महिलाओं को दिए जा रहे 1500 रुपए

कांग्रेस प्राइवेट पार्टनरशिप की और बढ़ रही सरकार : आशीष शर्मा

शिमला/02/09/2025

vidhayk

शिमला, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की झूठी गारंटियों का बोल बाला पूरे प्रदेश और देश में है। जहां एक तरफ कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की 28 लाख बहनों को ठगने का काम किया है, वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री कह रहे है कि हिमाचल प्रदेश में जितनी बहनों को 1500 रु दिए जा रहे हैं वह उचित है। हम याद दिलाना चाहते हैं कि जब कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ रही थी तो उन्होंने हिमाचल की भोली भाली जनता के साथ वादा किया था कि सरकार आते ही हिमाचल प्रदेश में प्रति एक महिला को 1500 रु प्रति माह देने का काम करेंगे। अब वर्तमान समय में हिमाचल प्रदेश में 28 लाख में से केवल 35,687 महिलाओं को इंदिरा गांधी सुख सम्मान निधि योजना में 1500-1500 रुपये का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

विधानसभा में एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने बताया कि 18 से 59 आयु वर्ग की महिलाओं को योजना के तहत 1500 रुपये प्रतिमाह प्राथमिकता और बजट उपलब्धता के आधार पर दिया गया है। बिलासपुर में 3254, मंडी में 3187, कुल्लू में 4283, सिरमौर में 4128, शिमला में 5249, किन्नौर में 309, सोलन में 591, कांगड़ा में 2233, हमीरपुर में 723, चंबा में 3279, लाहौल-स्पीति में 1171 और ऊना में 7280 महिलाओं को 1500 रु दिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि 3 साल बाद भी प्रदेश की बहने अपने 1500 रु की इंतजार कर रही है, यह सरकार जनता को झूठ बोलने वाली सरकार है।

पावर ट्रांसमिशन का दफ्तर शिफ्ट करने का प्रयास, किसको लाभ देने की योजना

भाजपा प्रवक्ता आशीष शर्मा ने सरकार द्वारा पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड कार्यालय को स्थानांतरण करने की नीति और नीयत पर कहा कि हिमाचल सरकार पी.पी.पी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप से अब सी.पी.पी कांग्रेस प्राइवेट पार्टनरशिप की ओर बढ़ रही है। हिमफैड कोऑपरेटिव सोसाइटी के भवन में चल रहा पावर कॉरपोरेशन का कार्यालय शिमला स्थित आई.एस.बी.टी के नजदीक हिमफैड की इमारत में चल रहा हिमाचल पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड कार्यालय को शिफ्ट करने का व्यवस्था परिवर्तन हो रहा है।

सवाल यह उठता है कि इस दफ्तर को शिफ्ट करने के लिए बार-बार टेंडर लगाया जा रहा है ? पावर ट्रांसमिशन का दफ्तर शिफ्ट करने का प्रयास, किसको लाभ देने की योजना। किस व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है वह चिंता का विषय है। जब एक दफ्तर अच्छा भला चल रहा है तो उसको बड़े दामों पर शिफ्ट करने का क्या औचित्य बनता है।

Scroll to Top