बीबीएमबी की लापरवाही पर उठे सवाल, प्रशासन करेगा जांच
CM सुक्खू बोले- हिमाचल आपदा से जूझ रहा
हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर उपमंडल की चांबी पंचायत के जंगमबाग गांव में हुए भीषण भूस्खलन में मलबे से सभी सात शव बरामद कर लिए गए हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन समाप्त कर दिया है, क्योंकि अब किसी अन्य व्यक्ति के दबे होने की सूचना नहीं है।
इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों ने बीबीएमबी की लापरवाही का आरोप लगाया है। एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी और बीबीएमबी प्रबंधन से जवाब-तलब भी होगा। वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश इस समय बड़ी आपदा से जूझ रहा है और सरकार हर संभव राहत एवं मदद पहुंचाने के लिए तत्पर है।