भाजपा की प्रशिक्षण बैठकों में सेवा पखवाड़ा की तैयारियाँ, जिला स्तर का शेड्यूल जारी
शिमला। भाजपा हिमाचल प्रदेश की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया, जिसका संचालन प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल ने किया। बैठक में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया। बैठक में जिला स्तरीय परिचय एवं कार्यशाला बैठकों का शेड्यूल भी जारी किया गया, जिसमें आगामी सेवा पखवाड़ा की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
शेड्यूल के अनुसार, 5 सितंबर को ऊना जिला की बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रदेश सचिव वंदना योगी उपस्थित रहेंगे। 6 सितंबर को सिरमौर जिला में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और उपाध्यक्ष रश्मि धर, 7 सितंबर को देहरा जिला में प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन और प्रदेश सचिव सुमित शर्मा, तथा महासू जिला में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप और संजीव कटवाल बैठक लेंगे।
इसके बाद 9 सितंबर को पालमपुर जिला, 10 सितंबर कांगड़ा, 12 सितंबर सुंदरनगर, कुल्लू और किन्नौर, 13 सितंबर मंडी और लाहौल-स्पीति, 14 सितंबर सोलन, 15 सितंबर बिलासपुर, 16 सितंबर हमीरपुर और 17 सितंबर नूरपुर में विभिन्न नेताओं की उपस्थिति में जिला स्तरीय बैठकें आयोजित की जाएंगी। शिमला जिले की बैठक पहले ही 29 अगस्त को आयोजित हो चुकी है।
प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल ने बताया कि बैठक में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा पर भी विशेष चर्चा होगी। इस दौरान पहले चरण में 17 सितंबर को जिला और मंडल स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें प्रत्येक शिविर में कम से कम 75 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। दूसरे चरण में 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सभी मंडलों में रक्तदान शिविर होंगे। इस कार्यक्रम में युवाओं और सामाजिक संस्थाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और सम्मान देकर प्रोत्साहित किया जाएगा, और उनका नाम और ब्लड ग्रुप सहित सूची तैयार की जाएगी।
इसके अलावा पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत स्कूल, चिकित्सालय, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मंदिर, पार्क और ऐतिहासिक स्थलों सहित सभी सार्वजनिक स्थानों की सफाई सुनिश्चित की जाएगी। स्थानीय निकायों, स्वयंसेवी संगठनों, एनजीओ और सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि “स्वच्छता ही सेवा” का संकल्प पूरी तरह से लागू हो सके।