NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

ट्रंप का विवादित बयान: भारत और रूस को चीन के हवाले कर दिया – विदेश मंत्रालय ने साधी चुप्पी

trumps-statement

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक ऐसा बयान दिया जिसने भारत-अमेरिका रिश्तों को लेकर हलचल मचा दी। ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा – “ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को सबसे गहरे और अंधेरे चीन के हवाले कर दिया है। लगता है हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। उम्मीद है, इनका साथ लंबा और सफल रहेगा।”

विदेश मंत्रालय ने चुप्पी साधी

ट्रंप की इस टिप्पणी पर जब विदेश मंत्रालय से प्रतिक्रिया मांगी गई तो प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने साफ कहा कि फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी। यह चुप्पी ऐसे समय आई है जब ट्रंप ने भारत द्वारा रूस से क्रूड ऑयल की खरीद जारी रखने पर फेज-2 और फेज-3 टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है।

'नो टैरिफ' ऑफर का दावा


इससे पहले ट्रंप ने दावा किया था कि भारत ने उन्हें 'नो टैरिफ' समझौता देने की पेशकश की थी। उन्होंने कहा था, “चीन हमें टैरिफ से मारता है, भारत टैरिफ से मारता है, ब्राजील भी टैरिफ से मारता है। लेकिन मैंने टैरिफ को उनसे बेहतर समझा है। भारत दुनिया का सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाला देश है और अब वे मुझे 'नो टैरिफ' ऑफर कर रहे हैं। अगर मेरे पास टैरिफ न होते, तो वे कभी ऐसा ऑफर नहीं करते। इसलिए टैरिफ जरूरी हैं।”

अमेरिका में भी हो रही आलोचना

ट्रंप के कार्यकाल में भारत पर 50% टैरिफ लगाने के फैसले की अमेरिका के राजनीतिक हलकों में कड़ी आलोचना हो रही है। खासकर तब जब एक अपीलीय अदालत ने इन टैरिफ को अवैध करार दिया है।

Scroll to Top