NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

अमरीकी टैरिफ से प्रभावित निर्यातकों के लिए राहत पैकेज जल्द

नई दिल्ली/06/09/2025

nirmala sita raman

नई दिल्ली। अमरीकी टैरिफ के कारण भारतीय निर्यातकों को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार जल्द राहत पैकेज का ऐलान करने वाली है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि सरकार उन व्यापारियों और उद्योगों की मदद के लिए ठोस कदम उठाएगी, जो हाल ही में अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 फीसदी तक के टैरिफ से प्रभावित हुए हैं।

पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय उत्पादों पर भारी शुल्क लगाने की घोषणा की थी। इसमें रूस से तेल खरीदने के चलते भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया। इसके साथ ही कपड़े, आभूषण, जूते और रसायनों जैसे उत्पादों पर शुल्क बढ़कर 50 फीसदी तक पहुंच गया। इसका सीधा असर भारतीय निर्यातकों पर पड़ा है, क्योंकि कई विदेशी खरीदारों ने ऑर्डर रद्द कर दिए या भुगतान में देरी कर दी है।

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य इन उद्योगों को राहत देना है, ताकि वे अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धा बनाए रख सकें। हालांकि पैकेज की रूपरेखा अभी स्पष्ट नहीं की गई है, लेकिन इसे जल्द ही पेश किए जाने की उम्मीद है।

रिपोर्टों के अनुसार, केंद्र सरकार एक व्यापक निर्यात सहायता रणनीति (Export Support Strategy) पर काम कर रही है। इसके तहत प्रभावित सेक्टरों को वित्तीय मदद, सब्सिडी और निर्यात प्रक्रिया में सहूलियतें दी जा सकती हैं। माना जा रहा है कि सबसे ज्यादा नुकसान टेक्सटाइल, जेम्स एंड ज्वेलरी, केमिकल्स और फुटवियर उद्योगों को हुआ है।

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर समय रहते राहत नहीं दी गई तो भारत के निर्यात पर गहरा असर पड़ेगा और लाखों रोजगार प्रभावित हो सकते हैं। सरकार का यह कदम व्यापारियों के भरोसे को मजबूत करेगा और अमेरिकी टैरिफ के झटके को कुछ हद तक कम करेगा।

Scroll to Top