तिहाड़ जेल में सांसद इंजीनियर राशिद पर किन्नरों का हमला, सुरक्षा पर सवाल
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद जम्मू-कश्मीर के सांसद इंजीनियर राशिद पर किन्नरों के एक समूह ने हमला कर दिया। यह हमला कथित तौर पर जेल के अंदर एक गुट द्वारा किया गया। राशिद का कहना है कि उन्हें धक्का देकर एक गेट पर फेंक दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो सकते थे। फिलहाल उन्हें मामूली चोटें आई हैं।
इंजीनियर राशिद 2019 से टेरर फंडिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनकी पार्टी आवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP) ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है और जेल प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। पार्टी का कहना है कि राशिद को सुनियोजित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है।
राशिद के वकील जावेद हब्बी ने आरोप लगाया कि तिहाड़ जेल प्रशासन कश्मीरी कैदियों को प्रताड़ित करने के लिए नई-नई तरकीबें अपनाता है और किन्नरों को उनके साथ रहने के लिए भेजा जाता है। राशिद का यह भी दावा है कि पहले भी कई कश्मीरी कैदियों पर इसी तरह हमले हो चुके हैं।
गौरतलब है कि इंजीनियर राशिद ने पिछला लोकसभा चुनाव बारामूला सीट से जीता था और उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को हराया था। हाल ही में उन्हें संसद के मानसून सत्र में हिस्सा लेने के लिए कस्टडी पैरोल पर भेजा गया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने आतंकियों और अलगाववादियों के लिए फंड जुटाए।