NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

पीएम मोदी कर सकते हैं आपदा प्रभावित राज्यों का दौरा, हिमाचल को विशेष राहत पैकेज की उम्मीद

pm modi

शिमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और पंजाब के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने की संभावना को देखते हुए हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार से उदार मदद मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पहले ही केंद्र सरकार से मौजूदा प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग कर चुकी है। इसी सिलसिले में पूरे प्रदेश को आपदाग्रस्त राज्य घोषित कर विधानसभा से सर्वसम्मत प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को भेजा गया है।

प्रदेश में अब तक बादल फटने की 45 घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं—मंडी में 19, कुल्लू में 12, चम्बा में 6, शिमला में 3 और किन्नौर में 2। इसके अलावा 133 भूस्खलन और 95 फ्लैश फ्लड की घटनाएं सामने आई हैं। प्राकृतिक आपदा में अब तक 197 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सड़क हादसों में 163 लोगों ने जान गंवाई है। इस प्रकार कुल 360 लोगों की मौत दर्ज की गई है। चम्बा की पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान भी करीब 1500 श्रद्धालुओं को सड़क मार्ग और एयरलिफ्ट के जरिए सुरक्षित निकाला गया।

बारिश का कहर जारी


प्रदेश में मानसून की बारिश का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है, जिससे राहत एवं बचाव कार्य प्रभावित हो रहे हैं। यदि मौसम अनुकूल हुआ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हैं, तो प्रभावित लोगों को केंद्र से विशेष राहत पैकेज मिलने की संभावना और प्रबल हो जाएगी।

उल्लेखनीय है कि हिमाचल से बहने वाली रावी, ब्यास, यमुना और सतलुज नदियां पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा में बाढ़ का खतरा पैदा कर रही हैं। अकेले लोक निर्माण विभाग को करीब 2500 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है, जबकि कृषि, बागवानी, सिंचाई, पेयजल योजनाओं और पशुधन को भी भारी क्षति पहुंची है।

सीएम का नादौन दौरा रद्द


खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र नादौन और अन्य प्रभावित इलाकों का दौरा नहीं कर पाए। हालांकि मौसम अनुकूल होते ही सीएम आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

Scroll to Top