NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

अमित शाह ने मंत्री पद का ऑफर दिया था, शिवपाल यादव का दावा

mantri daba

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने का ऑफर मिला था। यही नहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री पद देने का प्रस्ताव भी दिया था। शिवपाल के अनुसार, उन्हें इस सिलसिले में कई बार दिल्ली बुलाया गया था।

शिवपाल यादव ने कहा कि वर्ष 2017 से लेकर कई सालों तक भाजपा नेताओं से उनका लगातार संपर्क रहा। इस दौरान भाजपा की ओर से उन्हें पार्टी में शामिल होने और सत्ता में जिम्मेदारी संभालने का आमंत्रण दिया गया। लेकिन उन्होंने हर बार इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। उनका कहना था कि वे समाजवादी विचारधारा और अपने परिवार से समझौता नहीं कर सकते।

उन्होंने बताया कि अखिलेश यादव से मतभेद के चलते उन्होंने अपनी अलग पार्टी जरूर बनाई थी, लेकिन भाजपा में जाने का विचार कभी नहीं किया। शिवपाल के मुताबिक, अमित शाह ने उन्हें कई बार मंत्री पद देने की पेशकश की, परंतु उन्होंने हमेशा यही कहा कि परिवार और संगठन का एकजुट रहना ही उनकी प्राथमिकता है।

शिवपाल ने कहा कि 2012 के विधानसभा चुनाव के बाद से ही परिवार में दरारें गहराती चली गईं। नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने सबको एकजुट रखने की कोशिश की, लेकिन मुख्यमंत्री पद की महत्वाकांक्षा और फैसलों को लेकर विवाद बढ़ता गया। उन्होंने माना कि भाजपा से जुड़ने का दबाव कई बार रहा, लेकिन उन्होंने हमेशा समाजवादी आंदोलन और विचारधारा को ही चुना।

शिवपाल ने साफ कहा कि अगर वे चाहते तो भाजपा में मंत्री बन सकते थे, लेकिन उन्होंने उस राह को कभी नहीं अपनाया। उनका मानना है कि राजनीति में पद और सत्ता से ज्यादा महत्वपूर्ण संगठन और विचारधारा के प्रति निष्ठा होती है।

कुल मिलाकर, शिवपाल यादव के इस बयान ने यूपी की राजनीति में हलचल मचा दी है। जहां भाजपा खेमे में उनके इस दावे पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, वहीं समाजवादी पार्टी के भीतर भी इस खुलासे से चर्चा तेज हो गई है।

Scroll to Top