पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को मिला लुटियंस ज़ोन में टाइप-VIII बंगला
नई दिल्ली/09/09/2025
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को अब नया सरकारी आवास मिल गया है। उन्हें दिल्ली के वीआईपी इलाके लुटियंस ज़ोन में स्थित टाइप-VIII श्रेणी का बंगला आवंटित किया गया है। यह बंगला 34, एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर है। गृह मंत्रालय की ओर से सोमवार को इसकी औपचारिक मंजूरी दी गई। जानकारी के मुताबिक, उपराष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद उन्हें पहले अस्थायी निवास उपलब्ध कराया गया था, लेकिन अब उन्हें स्थायी आवास मिल गया है। नियमों के अनुसार सभी पूर्व राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को सुरक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं के साथ सरकारी बंगला उपलब्ध कराया जाता है।
इसी प्रावधान के तहत धनखड़ जी को यह आवास मिला है। उपराष्ट्रपतियों के लिए तय है कि उन्हें टाइप-VIII श्रेणी का बंगला ही दिया जाएगा। इस श्रेणी के बंगले राजधानी दिल्ली के सबसे प्रतिष्ठित इलाकों में आते हैं। धनखड़ जी ने हाल ही में उपराष्ट्रपति पद से विदाई ली थी।
इससे पहले वे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल भी रह चुके हैं। उपराष्ट्रपति पद पर रहते हुए उन्होंने देश के कई महत्वपूर्ण संवैधानिक दायित्व निभाए। कार्यकाल पूरा करने के बाद अब उन्हें स्थायी रूप से यह सरकारी बंगला दिया गया है। खबरों के मुताबिक, 9 अगस्त को उन्होंने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था। उसके बाद उन्हें अस्थायी आवास में रखा गया। अब उन्हें यह स्थायी आवास उपलब्ध कराया गया है।
इस बंगले में उनके परिवार के रहने और स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है। फिलहाल, धनखड़ अपने परिवार के साथ इस नए बंगले में शिफ्ट हो चुके हैं। पूर्व उपराष्ट्रपतियों को सरकारी बंगले के साथ-साथ आजीवन पेंशन, सुरक्षा और अन्य विशेष सुविधाएं भी मिलती हैं। जगदीप धनखड़ भी अब इन प्रावधानों का लाभ उठा पाएंगे।