दिल्ली सब्जी मंडी में चार मंजिला इमारत गिरी, 14 लोगों को बचाया गया
नई दिल्ली/09/09/2025
नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के सब्जी मंडी थाना इलाके के पंजाबी बस्ती में देर रात एक चार मंजिला बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। यह इमारत 200 गज क्षेत्र में बनी थी और गिरने की सूचना दमकल विभाग को करीब 3:05 बजे मिली। घटना के समय बिल्डिंग के अंदर कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी की जान नहीं गई और बड़े नुकसान से बचाव हुआ।
बिल्डिंग गिरने से आसपास खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गईं। जानकारी के मुताबिक, नगर निगम ने पहले ही इस बिल्डिंग को ‘डेंजर’ यानी खतरनाक घोषित किया हुआ था, लेकिन कई सालों तक इसे गिराया नहीं गया। स्थानीय लोगों ने कई बार इस बाबत लिखित शिकायतें भी की थीं, पर निगम की ओर से समय पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मौके पर दमकल विभाग की पांच गाड़ियां तुरंत पहुंचीं। बचाव दल ने पास की एक बिल्डिंग में फंसे 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। दिल्ली पुलिस, कैट्स (CATS) और अन्य सरकारी एजेंसियां भी मलबे को हटाने और इलाके में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मौजूद हैं।
हादसे के बाद नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि पहले से ही जर्जर घोषित बिल्डिंग को समय रहते नहीं गिराने से यह जोखिम उत्पन्न हुआ। मलबे को पूरी तरह हटाने के बाद ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी व्यक्ति या जानवर को कोई नुकसान तो नहीं हुआ।