NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

हिमाचल बाढ़ को लेकर खालिस्तानी संगठन का भड़काऊ बयान, पीएम मोदी पर हमला

pm modi

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आई बाढ़ को लेकर खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने एक बार फिर विवादित बयान जारी कर जहर उगला है। संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बाढ़ को “जल-आतंकवाद” करार दिया है।

जानकारी के अनुसार, संगठन के जनरल काउंसल गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दावा किया है कि मोदी सरकार ने पानी को हथियार बनाकर तथाकथित “वॉटर बम” का इस्तेमाल किया, जिसके चलते प्रदेश में तबाही हुई और सैकड़ों हिंदुओं की मौत हो गई।

एसएफजे ने इस बयान को ई-मेल के जरिए प्रदेश के कई नेताओं, पूर्व विधायकों और अधिकारियों तक भेजा है। ईमेल प्राप्त करने वालों में जयराम ठाकुर, जगत सिंह नेगी, डॉ. शांडिल, किशोरी लाल, कृष्ण लाल ठाकुर समेत कई नेता और अधिकारी शामिल हैं।

इसी बीच, पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कांगड़ा दौरे को लेकर एसएफजे ने लोगों से उनके कार्यक्रम का विरोध करने की अपील की है। संगठन ने इसे राज्य प्रायोजित “जल-आतंकवाद” बताते हुए कहा कि यह प्राकृतिक आपदा नहीं बल्कि सोची-समझी कार्रवाई है।

एसएफजे ने दावा किया है कि वह हिमाचल के हिंदुओं की मदद के लिए 10 मिलियन डॉलर (करीब 83 करोड़ रुपये) का “दासवंध फॉर फ्रीडम फंड” उपलब्ध कराएगा। हालांकि, इसके लिए पोर्टल पर हस्ताक्षर करने वालों को यह घोषणा करनी होगी कि पंजाब के “भारतीय कब्जे से मुक्त होने” के बाद हिमाचल प्रदेश खालिस्तान का हिस्सा होगा।

संगठन ने इसके लिए एक पोर्टल और 24×7 हेल्पलाइन शुरू करने का भी दावा किया है। पन्नू ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी के “वॉटर बम” ने हिंदुओं को मौत के घाट उतारा है, अब कांगड़ा को उठ खड़ा होना चाहिए और मोदी की राजनीति को खत्म करना चाहिए।

Scroll to Top