रैपर से नेता बने बालेंद्र शाह: नेपाली युवाओं की पहली पसंद अंतरिम प्रधानमंत्री के लिए
नेपाल में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद सियासी हालात बेहद खराब हैं। ऐसे समय में नेपाली युवा बालेंद्र शाह को अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। युवाओं में खासे लोकप्रिय बालेंद्र शाह ने रैप की दुनिया से राजनीति तक का सफर तय किया है। फिलहाल वह काठमांडू के 15वें मेयर हैं।
साल 2022 में उन्होंने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़कर मेयर पद हासिल किया था। उन्हें युवाओं के लिए नई उम्मीद माना जाता है। शाह पहले इंजीनियर रह चुके हैं और अब देश की राजनीति में तेजी से उभर रहे हैं।
राजनीति में आने से पहले शाह ने काठमांडू के अंडरग्राउंड रैप मुकाबलों में धूम मचाई थी। उनके गीत और स्टाइल ने युवाओं के बीच जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई। राजनीति में आने के बाद भी उन्होंने संगीत से नाता नहीं तोड़ा। पढ़ाई-लिखाई में भी वह अव्वल रहे हैं और उन्होंने सिविल व स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।
मेयर बनने के बाद भी शाह ने अपना अंदाज नहीं बदला। वे पारंपरिक नेताओं से अलग अपने निर्णयों के लिए मशहूर हुए। वे गैरकानूनी बिल्डिंग्स पर बुलडोजर चलाने से लेकर लापरवाह अधिकारियों को सीधे चुनौती देने तक बेबाक कदम उठाते रहे। यही वजह है कि उनकी वर्किंग स्टाइल ने युवाओं के बीच उन्हें हीरो बना दिया है।
चुनावी अभियान के दौरान शाह ने उन मुद्दों पर ध्यान दिया, जिन पर पारंपरिक नेता ध्यान नहीं देते—कचरा प्रबंधन, ट्रैफिक की समस्या, अवैध निर्माण और शहरों की अव्यवस्था। उनकी जीत ने साबित किया कि बिना किसी राजनीतिक दल का गठन किए भी चुनाव जीता जा सकता है।
आज बालेंद्र शाह का नाम नेपाली युवाओं के लिए उम्मीद और बदलाव का प्रतीक बन गया है। उनकी शैली और फैसलों ने यह संदेश दिया है कि नेपाल में नई राजनीतिक धारा संभव है।
युवाओं का मानना है कि बालेंदु शाह ही अंतरिम प्रधानमंत्री बनकर देश में बदलाव की शुरुआत कर सकते हैं।