हिमाचल में बारिश से तबाही, दलाईलामा ने जताया शोक देंगे राहत सहयोग
धर्मशाला/10/09/2025
तिब्बती आध्यात्मिक गुरु 14वें दलाईलामा ने हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष हुई भारी बारिश और उससे हुई तबाही पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। प्रदेश में बारिश और भूस्खलन के कारण कई लोगों की जान चली गई और बड़े पैमाने पर जन-धन का नुकसान हुआ है।
धर्मशाला से जारी संदेश में दलाईलामा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र लिखकर दिवंगतों के परिवारों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि उनकी प्रार्थनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस प्राकृतिक आपदा में अपने प्रियजनों को खोया है या अन्य किसी तरह से प्रभावित हुए हैं।
अपने पत्र में दलाईलामा ने राज्य सरकार और विभिन्न एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे राहत व पुनर्वास कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तत्परता से आपदा पीड़ितों को राहत मिल रही है और आगे भी यह प्रयास जारी रहना चाहिए।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि दलाईलामा ट्रस्ट इस आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आर्थिक सहयोग देगा, ताकि राज्य सरकार की राहत गतिविधियों को और गति मिल सके।
दलाईलामा ने आशा जताई कि सरकार और एजेंसियों के प्रयासों से हिमाचल के प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य स्थिति जल्द बहाल होगी और लोग फिर से अपने जीवन को व्यवस्थित कर पाएंगे।