NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष को बड़ा झटका, 15 सांसदों ने की क्रॉस वोटिंग

नई दिल्ली/10/09/2025

chunav

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद विपक्ष के भीतर की एकजुटता पूरी तरह ध्वस्त होती नजर आई। चुनाव से पहले विपक्ष ने दावा किया था कि सभी दल मिलकर एकजुटता का परिचय देंगे, लेकिन नतीजों ने उनकी पोल खोल दी।

एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत तो तय मानी जा रही थी, लेकिन असली इम्तहान विपक्षी गठबंधन INDIA का था। विपक्ष की उम्मीदवारसुदर्शन रेड्डी को केवल 300 वोट मिले, जबकि राधाकृष्णन ने कुल 377 वोट हासिल कर बड़ी जीत दर्ज की।

रिपोर्ट के मुताबिक, विपक्षी खेमे के नेताओं को उम्मीद थी कि कम से कम 315 वोट उनके उम्मीदवार को मिलेंगे। लेकिन 15 वोट विपक्ष से निकलकर सीधे एनडीए के खाते में चले गए। इस तरह कुल 324 वोट एनडीए को मिले और विपक्ष की हार सुनिश्चित हो गई। नतीजों के बाद विपक्षी खेमे में नाराजगी और असंतोष की चर्चा शुरू हो गई है।

सबसे ज्यादा क्रॉस वोटिंग आम आदमी पार्टी, महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) और एनसीपी (शरद पवार) खेमे में हुई। राजस्थान से भी एक सांसद विपक्ष से अलग होकर वोट करता नजर आया। चुनाव में कुल 767 सांसदों ने मतदान किया, जिसमें से 762 वोट वैध घोषित किए गए।

मतगणना के अनुसार जीत के लिए 377 वोट जरूरी थे, जो एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को मिल गए। विपक्ष की उम्मीदवार को 300 वोटों से ही संतोष करना पड़ा।

नतीजों से साफ है कि विपक्षी गठबंधन INDIA में भारी दरार है और एकजुटता का दावा खोखला साबित हुआ। वहीं, एनडीए ने इस चुनाव में न सिर्फ अनुशासन दिखाया बल्कि अपेक्षा से भी अधिक वोट हासिल कर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली

Scroll to Top