दो दिन से लापता युवक का शव पेड़ से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी
कांगड़ा/12/09/2025
कांगड़ा जिले की पंचायत डोहग देहरियां के गांव बाबा पंजा से दो दिन पहले लापता हुए 33 वर्षीय युसूफदीन पुत्र कर्मदीन का शव शुक्रवार सुबह एक खड्ड के किनारे पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस ने धारा 194 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर देहरा अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, युसूफदीन बुधवार को घर से यह कहकर निकला था कि वह गांव की दुकान पर बाल कटवाने जा रहा है, लेकिन वह सैलून तक नहीं पहुंचा और वापस भी नहीं लौटा। परिजनों ने उसे ढूंढने के लिए पुलिस को सूचना दी और थाना ज्वालामुखी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद से सर्च अभियान चलाया। घटना वाले दिन जब परिजनों ने युवक को खाने के लिए फोन किया तो उसने घर आने से मना कर दिया और बाद में अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया।
युसूफदीन धर्मशाला स्थित एक टूर एंड ट्रैवल कंपनी में काम करता था। उसकी दिनचर्या सुबह काम पर जाने और शाम को घर लौटने की थी। परिजनों और पुलिस के अनुसार, युवक ने अचानक यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका कोई स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों—6 वर्षीय बेटा और 4 वर्षीय बेटी—को छोड़ गया है। पुलिस ने मामले में परिजनों और स्थानीय लोगों के बयान कलमबद्ध किए हैं और मौत के पीछे के कारणों की गहनता से जांच कर रही है।