शिमला में भालू का हमला: चरवाहा और महिला गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों में दहशत
रामपुर बुशहर/14/09/2025
शिमला ज़िले के रामपुर बुशहर उपमंडल की डंसा पंचायत में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब झाड़ियों में छिपा एक भालू अचानक कराली और थाना गांव के बीच ग्रामीणों पर टूट पड़ा। हमले में सरंजन नेगी नामक एक चरवाहा, जो अपनी भेड़-बकरियों को चरा रहा था, और पास में घास काट रही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को ग्रामीणों की मदद से तुरंत खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार, भालू लंबे समय से झाड़ियों में छिपा बैठा था और मौका मिलते ही उसने चरवाहे और महिला पर हमला कर दिया। हमले के दौरान पीड़ितों ने शोर मचाकर खुद को बचाने की कोशिश की। उनकी आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो भालू मौके से भाग निकला। ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
भालू के हमले में दोनों घायलों को गंभीर चोटें आई हैं। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जबकि वन विभाग ने इलाके में निगरानी तेज कर दी है। गांववालों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द पिंजरे लगाकर भालू को पकड़ा जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
लगातार पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवरों के बढ़ते हमलों ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। लोगों का कहना है कि वन विभाग को समय रहते ऐसे कदम उठाने चाहिए जिससे इंसानों और जंगली जानवरों के बीच टकराव से बचा जा सके।