पठानकोट-चंबा राजमार्ग पर भूस्खलन से बड़ा हादसा, ट्रक और बाइकें खाई में गिरीं
हिमाचल डेस्क/14/09/2025
हिमाचल प्रदेश में जारी भारी बारिश ने एक बार फिर तबाही मचाई है। चंबा जिले के डलहौजी उपमंडल के बैली गांव के पास पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन से सड़क धंस गई और रात के अंधेरे में एक ट्रक और दो बाइकें खाई में जा गिरीं। हादसा उस समय हुआ जब सड़क का एक हिस्सा बारिश से कमजोर होकर अचानक धंस गया। धुंध और अंधेरे की वजह से वाहन चालक खतरे को देख नहीं पाए और दुर्घटना का शिकार हो गए। हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने पहले से क्षतिग्रस्त सड़क पर कोई चेतावनी बोर्ड या सुरक्षा इंतजाम नहीं किया था, जिससे यह हादसा हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते चेतावनी संकेत लगा दिए जाते तो दुर्घटना को रोका जा सकता था।
भारी बारिश के चलते चंबा जिले में कई अन्य मार्ग भी बाधित हो गए हैं। लाहड़ू-नूरपुर मार्ग और चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग तुनुहट्टी के पास भूस्खलन और पेड़ गिरने से बंद हो गए हैं। इन मार्गों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग और एनएच प्राधिकरण की टीमें दिन-रात काम कर रही हैं। वहीं, चंबा-होली मार्ग भी सुहागा के पास भूस्खलन से बाधित हो गया था, हालांकि अब इसे छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है।
प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें और सतर्क रहें। लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन का खतरा अभी भी बना हुआ है, जिससे आने वाले दिनों में और चुनौतियां पैदा हो सकती हैं।