NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

धर्मपुर विधायक चंद्रशेखर ठाकुर का सातवें दिन आमरण अनशन पर स्वास्थ्य बिगड़ा

मंडी/14/09/2025

DHRAMPUR

मंडी जिले के धर्मपुर से कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर ठाकुर का आमरण अनशन सातवें दिन भी जारी रहा। लंबे समय से उपवास पर रहने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ने लगी है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की विशेषज्ञ टीम ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल ले जाने का आग्रह किया, लेकिन विधायक ने अस्पताल जाने से साफ इनकार कर दिया। अंततः चिकित्सकों के लगातार अनुरोध के बाद उन्होंने अनशन स्थल पर ही ग्लूकोज की ड्रिप लगवाई। शनिवार शाम से रविवार दोपहर तक उन्हें तीन बोतल ग्लूकोज चढ़ाई जा चुकी हैं।

सीएमओ मंडी डॉ. दीपाली शर्मा विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ मौके पर मौजूद थीं। उन्होंने विधायक का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि उनके शरीर में शुगर, ग्लूकोज, सोडियम और कीटोन की मात्रा बेहद कम हो चुकी है। यदि अनशन इसी तरह जारी रहा तो उनके शरीर के अंगों पर गंभीर असर पड़ सकता है। उन्होंने अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराने की सलाह दी, अन्यथा स्थिति और अधिक गंभीर हो सकती है। मौके पर स्वास्थ्य विभाग ने एम्बुलेंस और इमरजेंसी सुविधाएं भी तैनात कर रखी हैं।

विधायक चंद्रशेखर ठाकुर की मांग है कि मंडी-जालंधर नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट के डायरेक्टर और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को तुरंत बदला जाए। उनका आरोप है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण धर्मपुर में हाईवे का निर्माण समय पर पूरा नहीं हो पा रहा और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारी उनसे मिलने भी आए थे और अनशन समाप्त करने का आग्रह किया था, लेकिन विधायक ने अपनी मांगें पूरी होने तक अनशन जारी रखने की घोषणा की है।

अब तक केंद्र सरकार ने उनकी मांगों पर कोई कदम नहीं उठाया है। वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और अन्य मंत्रीगण उनसे फोन पर संपर्क में हैं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से अभी तक कोई उनसे मिलने नहीं आया है। रविवार को भोरंज और सुजनपुर के विधायक उनसे मिलने पहुंचे और हालचाल जाना।

इसी बीच, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टमटा रविवार को मंडी दौरे पर पहुंचे। वह बरसात से फोरलेन और हाईवे को हुए नुकसान का जायजा लेंगे। हालांकि अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या वह अनशन पर बैठे विधायक चंद्रशेखर ठाकुर से मुलाकात करेंगे या नहीं।

धर्मपुर से विधायक चंद्रशेखर ठाकुर 2022 में विधानसभा चुनाव जीतकर पहुंचे थे। 2017 के चुनाव में उन्हें बीजेपी नेता महेंद्र सिंह ठाकुर से हार का सामना करना पड़ा था। वर्तमान में वह मंडी जिले से कांग्रेस के एकमात्र विधायक हैं। छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े रहे चंद्रशेखर एचपीयू में ईसी सदस्य भी रह चुके हैं और अपनी सक्रिय राजनीति के लिए पहचाने जाते हैं।

Scroll to Top