NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

डल्हौजी के ककियान गांव में पहाड़ी धंस रही, ग्रामीणों में भय का माहौल

बनीखेत/14/09/2025

banikhet

डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के ककियान गांव में पहाड़ी लगातार धंस रही है, जिससे पूरे गांव के लोग डर के साए में जीवन यापन कर रहे हैं। गांव पहाड़ी पर बसा होने के कारण भूस्खलन की घटनाएँ लगातार हो रही हैं और दोनों ओर से मिट्टी व पत्थर गिर रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

शिव शक्ति यूथ क्लब डल्हौजी के अध्यक्ष प्रवीण टंडन ने सरकार और प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित लोगों के लिए सुरक्षित जमीन उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे अपने आशियाने बना सकें। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन सड़क पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा, और इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।

बीते दिनों डल्हौजी क्षेत्र में हुई भारी बारिश से सैकड़ों पंचायतों में भारी नुकसान हुआ है। कई परिवारों को अपने घर छोड़कर किराए पर या पड़ोसी गांवों में रहना पड़ा। इस आपदा में लोगों को भारी आर्थिक और व्यक्तिगत क्षति का सामना करना पड़ा। शिव शक्ति यूथ क्लब पीड़ितों की हरसंभव मदद कर रहा है, लेकिन धरातल पर सरकार और प्रशासन की ओर से कोई ठोस सहायता नहीं मिल रही है। यूथ क्लब ने निर्णय लिया है कि समस्या का समाधान न होने पर वे प्रशासन का घेराव करेंगे।

Scroll to Top