NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

आनी में 2000 लीटर दूध नाले में बहाया खराब पड़ी मशीनें, किसानों को हो रहा नुकसान

आनी |21|08|2025

DUDH IMGE

हिमाचल प्रदेश के आनी उपमंडल में दूध उत्पादकों को बड़ा झटका लगा है। हरिपुर चिलिंग प्लांट में बिजली न होने के कारण मशीनें काम नहीं कर सकीं, जिससे दूध खराब हो गया। मजबूरी में दुग्ध समिति ने करीब दो हजार लीटर दूध खोड़बड़ नाले में बहा दिया।

मंगलवार को कराना में दुग्ध समिति द्वारा किसानों से स्टोर किया गया दूध हरिपुर चिलिंग प्लांट के लिए भेजा गया था। लेकिन रास्ते में बिजली न होने और मशीनें ठप पड़ने से दूध ठंडा नहीं हो सका। नतीजतन दूध खराब हो गया और समिति को उसे नाले में बहाना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही क्षेत्र में चर्चा छा गई।

मिल्क फेडरेशन के चेयरमैन बुद्धि सिंह ठाकुर ने बताया कि सड़क और बिजली की दिक्कतों के चलते दूध समय पर चिलिंग प्लांट तक नहीं पहुंच पाता। ऐसे में किसानों के साथ-साथ फेडरेशन को भी भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने सभी दुग्ध सोसाइटियों को निर्देश दिए कि जब तक सड़क और बिजली की समस्या हल नहीं होती, किसानों से दूध न लिया जाए।

दुग्ध समिति के सचिव राजेंद्र ने बताया कि मंगलवार को बिजली न होने से दूध वितरण की प्रक्रिया पूरी तरह ठप रही। जब तक बिजली आई, तब तक दूध खराब हो चुका था। किसानों की मेहनत से जुटाया गया दूध इस तरह बर्बाद होना क्षेत्र के लिए चिंता का विषय बन गया है।

यह घटना साफ दर्शाती है कि ग्रामीण इलाकों में बिजली और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी न केवल किसानों की आजीविका पर असर डाल रही है, बल्कि दुग्ध उत्पादन जैसी महत्वपूर्ण आर्थिक गतिविधियों को भी बड़ा नुकसान पहुंचा रही है।

Scroll to Top