अमेरिका ने पंजाबी मूल के ट्रक ड्राइवरों के वीजा पर लगाई रोक
डेढ़ लाख चालकों पर मंडराया खतरा
भारत और अमेरिका के रिश्तों में जारी खटास अब प्रवासी पंजाबियों पर भारी पड़ रही है। इसी साल फरवरी में अमेरिका ने अवैध रूप से यूएस पहुंचे बड़ी संख्या में भारतीयों को डिपोर्ट किया था, जिनमें पंजाब के लोगों की तादाद सबसे ज्यादा थी। अब अमेरिका ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए पंजाबी मूल के ट्रक ड्राइवरों के वीजा जारी करने पर रोक लगा दी है।
जानकारी के मुताबिक, यह फैसला फ्लोरिडा में हुए एक सड़क हादसे के बाद लिया गया है, जिसमें पंजाब के एक ट्रक ड्राइवर के गलत यू-टर्न लेने से तीन अमेरिकी नागरिकों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद अमेरिका ने सख्त रुख अपनाते हुए पंजाबी मूल के नए ट्रक ड्राइवरों के वीजा जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
फिलहाल राहत की बात यह है कि पहले से मौजूद ड्राइवरों के वीजा रद्द नहीं किए जाएंगे, लेकिन करीब डेढ़ लाख पंजाबी ट्रक चालकों पर सख्ती किए जाने की आशंका जताई जा रही है। इस कदम से अमेरिका में बसे ट्रकिंग इंडस्ट्री से जुड़े प्रवासी पंजाबी परिवारों में चिंता का माहौल है।