NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी के छात्रों ने राष्ट्रीय लोक अदालत का शैक्षणिक दौरा किया

शिमला/13/09/2025

APG

एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी के विधि अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान (School of Legal Studies and Research) के 30 छात्रों ने शनिवार को जिला न्यायालय परिसर, शिमला में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का शैक्षणिक दौरा किया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य छात्रों को वैकल्पिक विवाद निवारण प्रणाली (ADR) की व्यावहारिक समझ प्रदान करना और न्यायिक प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अनुभव दिलाना था।

यह दौरा संस्थान की सहायक आचार्याएं मोनिका ठाकुर और अक्षिता शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। छात्रों ने लोक अदालत की कार्यवाही को नजदीक से देखा और न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं से संवाद कर महत्वपूर्ण जानकारियाँ हासिल कीं। इस दौरान उन्होंने जाना कि किस प्रकार दीवानी और समझौता योग्य आपराधिक मामलों का त्वरित और सौहार्दपूर्ण निपटारा लोक अदालत के माध्यम से किया जाता है।

लोक अदालत की प्रक्रिया को देखकर छात्रों ने समझा कि यह न्यायिक व्यवस्था का एक अहम अंग है, जो समय और संसाधनों की बचत करते हुए आम जनता को प्रभावी न्याय प्रदान करती है। फैकल्टी सदस्यों का कहना है कि ऐसे शैक्षणिक दौरों से छात्रों को किताबों से परे व्यावहारिक ज्ञान मिलता है, जिससे वे भविष्य में सक्षम और संवेदनशील विधिक पेशेवर बन पाते हैं।

एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी का विधि अध्ययन संस्थान समय-समय पर इस तरह की शैक्षणिक पहल करता रहता है ताकि छात्रों को न्याय व्यवस्था की बारीकियों और उसके व्यावहारिक स्वरूप से अवगत कराया जा सके।

Scroll to Top