NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

अरनी यूनिवर्सिटी में बाढ़ का कहर: एनडीआरएफ ने 400 से ज्यादा छात्रों को सुरक्षित निकाला

कांगड़ा/28/08/2025

कांगड़ा जिले के इंदौरा में स्थित अरनी यूनिवर्सिटी का परिसर 26 और 27 अगस्त की रात ब्यास नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से पानी में डूब गया। इस दौरान यूनिवर्सिटी परिसर में सैकड़ों छात्र-छात्राएं और स्टाफ सदस्य फंस गए। हालात की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम इंदौरा सुरेन्द्र ठाकुर ने तुरंत एनडीआरएफ से मदद मांगी। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कठिन परिस्थितियों में रेस्क्यू अभियान चलाकर 412 विद्यार्थियों और 15 स्टाफ सदस्यों सहित कुल 427 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। यह रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात 2:05 बजे तक चला।

अगले दिन 27 अगस्त को भी अभियान जारी रखा गया, जिसमें यूनिवर्सिटी से 26 और लोगों को सुरक्षित निकाला गया। इनमें 19 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल थीं। इस पूरे अभियान का नेतृत्व 14वीं बटालियन एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट ललित मोहन सिंह ने किया।

इसी दौरान इंदौरा उपमंडल के मंड और सनोअर क्षेत्रों में बाढ़ से फंसे 15 ग्रामीणों को भी एनडीआरएफ टीम ने सुरक्षित निकाला, जिनमें 8 महिलाएं, 4 पुरुष और 3 बच्चे शामिल थे। एनडीआरएफ की इस त्वरित कार्रवाई से बड़ी जनहानि टल गई और समय रहते सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

Scroll to Top