एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से हराया, मोहम्मद हारिस की शानदार पारी
दुबई: एशिया कप 2025 के ग्रुप ए मुकाबले में पाकिस्तान ने दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ओमान को 93 रनों से हराकर शानदार शुरुआत की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन बनाए। मोहम्मद हारिस ने 32 गेंदों में तीन छक्के और सात चौकों की मदद से 66 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि फखर जमान 23 रन बनाकर नाबाद रहे। हारिस का यह पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक रहा और यह पाकिस्तान की पारी का मुख्य आकर्षण रहा।
ओमान ने 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में ही मुश्किलों का सामना करना शुरू कर दिया। ओमान के लिए आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा ही दोहरे अंक तक पहुंच सके, क्रमशः 13 और 27 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका। पावरप्ले के बाद ओमान का स्कोर 40/2 था, लेकिन इसके बाद पूरी टीम बिखर गई और 16.4 ओवर में 67/10 रन पर ढेर हो गई।
पाकिस्तान की गेंदबाजी में फहीम अशरफ, मुकीम और अयूब ने दो-दो विकेट लिए, जबकि शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और नवाज ने एक-एक विकेट हासिल किया। ओमान की ओर से कलीम और फैसल ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि शकील अहमद सबसे किफायती साबित हुए और उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 17 रन दिए।
पाकिस्तान ने इस शानदार जीत के साथ महाद्वीपीय टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। अब पाकिस्तान का अगला मुकाबला भारत से होगा। भारत ने बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात को नौ विकेट से हराकर रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की थी। यह महामुकाबला रविवार, 14 सितंबर को खेला जाएगा। अब देखना यह है कि पाकिस्तान अपनी दबदबे वाली प्रदर्शन को मौजूदा टी20 विश्व चैंपियन और गत एशिया चैंपियन भारत के खिलाफ भी जारी रख पाता है या नहीं।