NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचे विधायक मलेंद्र राजन, मेडिकल टीम ने बांटी दवाइयां

इंदौरा/03/09/2025

vidhyak

हिमाचल प्रदेश के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से हालात लगातार गंभीर बने हुए हैं। बाढ़ प्रभावित मंड इंदौरा और मंड मियांणी क्षेत्रों का मंगलवार को विधायक मलेंद्र राजन ने दौरा किया। बाढ़ के कारण ये क्षेत्र बाकी इलाकों से पूरी तरह कट गए हैं। विधायक एनडीआरएफ की बोट और ट्रैक्टर पर सवार होकर प्रभावित गांवों तक पहुंचे और स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना।

इस दौरान बीएमओ इंदौरा और उनकी संयुक्त मेडिकल टीम ने प्रभावित परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और जरूरतमंद लोगों को आवश्यक दवाइयां वितरित कीं। विधायक ने लोगों को आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार इस आपदा की घड़ी में उनके साथ खड़ी है और हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि लगातार बारिश और पंडोह बांध से पानी छोड़े जाने के कारण पौंग डैम का जलस्तर 1394 फीट से ऊपर पहुंच चुका है। डैम से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण मंड क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है।

विधायक ने कहा कि प्रशासन द्वारा राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जहां भोजन, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। एनडीआरएफ और प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्यों में लगातार जुटी हुई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में घरों, फसलों और पशुओं को भारी नुकसान पहुंचा है, साथ ही सड़कें, पुल, पेयजल योजनाएं और बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है।

मलेंद्र राजन ने प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता और शीघ्र मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया और प्रशासन को निर्देश दिए कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति राहत और सहायता से वंचित न रहे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और खतरे वाले इलाकों से दूर रहें।

इस मौके पर विधायक के साथ एसडीएम डॉ. सुरिंद्र ठाकुर, तहसीलदार अमनदीप, बीएमओ संदीप महाजन, एसडीओ पीडब्ल्यूडी सिकंदर, एसएचओ आशीष पठानिया, जेई पीडब्ल्यूडी, पटवारी और पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Scroll to Top