स्क्रैप कारोबारी से मांगी गई एक करोड़ की फिरौती, बद्दी में जान से मारने की धमकी
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक बार फिर संगठित अपराध का मामला सामने आया है। यहां एक स्क्रैप कारोबारी को फोन और व्हाट्सएप पर धमकाकर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। कारोबारी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, कारोबारी को 23 अगस्त की रात 10:18 बजे अज्ञात शख्स ने फोन किया और धमकी दी। अगले दिन 24 अगस्त को पंजाबी भाषा में एक व्हाट्सएप संदेश आया, जिसमें लिखा गया कि "कई दिनों से तुझ पर नजर रख रहे हैं। अगर पैसे नहीं दिए तो अंजाम बुरा होगा।"
इसके बाद कारोबारी को लगातार फोन आते रहे। इस धमकी और फिरौती मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 504, 506, 304(2) और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने इसकी पुष्टि की और कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। बद्दी पुलिस की टीमें लगातार कॉल डिटेल और साइबर एंगल पर काम कर रही हैं।