NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

खतरे में बालीचौकी धंस रही जमीन, दर्जनों घर और दुकानें खाली करवाई

बालीचौकी।21।08।2025

mandi village

बालीचौकी: बुधवार सुबह हुई भारी बारिश के बाद मंडी जिले के बालीचौकी स्थित जीरो चौक में जमीन धंसने से हड़कंप मच गया। यहां शरार गांव की जमीन खिसकने से छह मकानों और करीब दो दर्जन दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर प्रभावित मकानों व दुकानों को खाली करवाया और परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया। लगातार हो रही बारिश के कारण इलाके में भूस्खलन और जमीन धंसने की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

बालीचौकी के नजदीक माणी गांव में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यहां चार परिवारों के मकानों में दरारें आ गई हैं और जमीन खिसकने से उनका रहना मुश्किल हो गया है। प्रशासन ने इन परिवारों को तुरंत घर खाली करने के निर्देश दिए हैं। वहीं गांव का स्कूल भवन भी असुरक्षित घोषित कर दिया गया है, जिसके चलते बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भवन के 50 मीटर हिस्से को बंद कर दिया गया है।

शरार गांव का एकमात्र संपर्क मार्ग भी जमीन धंसने से टूट गया है, जिससे लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है और आसपास के कई गांवों का संपर्क कट गया है। प्रभावित परिवार और व्यापारी प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। लगातार हो रही बारिश के बीच जमीन धंसने की घटनाओं ने क्षेत्र के लोगों की चिंता और बढ़ा दी है।

Scroll to Top