बाली ने एक साल में 6,78,892 तो सीएम ने 3,76174 की बिजली फूंकी
शिमला।19।08।2025
भाजपा विधायक सुधीर शर्मा और कांग्रेस विधायक केवल सिंह पठानिया के प्रश्न के उत्तर में ये जानकारी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन को दी | जिसमें कैबिनेट रैंक प्राप्त एचपीटीडीसी चेयरमैन आरएस बाली का बिजली बिल सभी से दोगुना निकला। उनके आवास का खर्च 6.78 लाख रुपए से अधिक दर्ज हुआ। इसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के शिमला स्थित सरकारी आवास ‘ओक ओवर’ का बिजली बिल 3.76 लाख रुपए सामने आया। जनवरी 2024 से फरवरी 2025 तक सभी मंत्रियों और कैबिनेट रैंक नेताओं के आवासों का कुल बिजली खर्च 17.95 लाख रुपए से अधिक रहा, जिसे सरकारी खजाने से अदा किया गया। सीएम सुक्खू का 3.76 लाख का बिजली बिल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के शिमला स्थित सरकारी आवास ‘ओक ओवर’ का बिजली बिल एक साल में 3,76,174 रुपए आया। यह पूरा खर्च सरकारी खजाने से अदा किया गया। डिप्टी सीएम और मंत्रियों के बिजली खर्च डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के सरकारी आवास ‘याट्स प्लेस’ का बिजली बिल 1,85,480 रुपए रहा। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल का 1,48,723 रुपए, कृषि मंत्री चंद्र कुमार का 44,278 रुपए, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का 29,863 रुपए, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी का 76,155 रुपए, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का 28,224 रुपए, पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह का 98,631 रुपए और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का 1,29,459 रुपए का बिल दर्ज हुआ। सबसे अधिक खर्च आरएस बाली का कैबिनेट रैंक प्राप्त आरएस बाली का बिजली खर्च सभी मंत्रियों से अधिक रहा। उनके सरकारी आवास का बिजली बिल 6,78,892 रुपए दर्ज किया गया, जो मुख्यमंत्री सुक्खू के खर्च से लगभग दोगुना है। बिजली सब्सिडी छोड़ो योजना से सरकार को लाभ विधानसभा में यह भी बताया गया कि सरकार की ‘बिजली सब्सिडी छोड़ो योजना’ से खजाने को अब तक 59 लाख रुपए का आर्थिक लाभ हुआ है। हालांकि मंत्रियों के भारी बिजली खर्च को लेकर विपक्ष ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया।