NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

बलोह और गरामोड़ा टोल प्लाजा पर अब सिर्फ दुरुस्त सड़क पर ही वसूला जाएगा टोल

बिलासपुर /23/08/2025

baloh plaza

कीरतपुर–नेरचौक फोरलेन पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। अब बलोह और गरामोड़ा टोल प्लाजा पर टोल शुल्क केवल उसी हिस्से के लिए वसूला जाएगा, जहां सड़क पूरी तरह से दुरुस्त और गाड़ियों के आवागमन योग्य है। मुरम्मताधीन या क्षतिग्रस्त हिस्सों पर टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। उपायुक्त बिलासपुर और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं।

बारिश और भूस्खलन से सड़क को भारी नुकसान हाल ही में हुई भारी बारिश और भूस्खलन से कीरतपुर–नेरचौक फोरलेन को काफी नुकसान पहुंचा। थापना, समलेटू और मंडी-भराड़ी क्षेत्रों में बड़े-बड़े पत्थर गिरने और मलबा जमा हो जाने से यातायात लंबे समय तक प्रभावित रहा। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने 20 अगस्त को बलोह और गरामोड़ा टोल प्लाजा पर टोल वसूली को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था।

निरीक्षण के बाद तय हुआ नया टोल क्षेत्र बाद में उपायुक्त के आदेश पर सदर, स्वारघाट, घुमारवीं और झंडूता के उपमंडलाधिकारियों ने पूरे मार्ग का निरीक्षण किया। इसके साथ ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने बलोह से गरामोड़ा तक का दौरा किया। निरीक्षण में सामने आया कि सड़क का अधिकांश हिस्सा अब यातायात योग्य है, लेकिन लगभग 0.83 किलोमीटर हिस्सा अभी भी मरम्मताधीन है। इसलिए इस हिस्से को टोल योग्य दूरी में शामिल नहीं किया गया। अब टोल योग्य सड़क की कुल लंबाई घटकर 48.935 किलोमीटर रह गई है और टोल शुल्क भी इसी के अनुसार वसूला जाएगा।

यात्रियों की सुविधा के निर्देश उपायुक्त राहुल कुमार ने एनएचएआई और टोल प्लाजा प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दी जाए। इसके लिए साइन बोर्ड, हेल्पलाइन नंबर और ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी, ताकि सफर करने वालों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

Scroll to Top