बारिश बनी काल: कुल्लू में भूस्खलन से महिला की मौत, पुरुष गंभीर घायल
कुल्लू/02/09/2025
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में लगातार हो रही भारी बारिश लोगों के लिए आफत बन चुकी है। ढालपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 8 में मंगलवार को दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब पहाड़ी से अचानक मलबा गिरने से एक महिला और एक पुरुष इसकी चपेट में आ गए। इस भूस्खलन में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। तुरंत पुलिस, होमगार्ड्स और आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। काफी प्रयासों के बाद दोनों को मलबे से बाहर निकाला गया। लेकिन महिला तब तक दम तोड़ चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है। घायल पुरुष को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है और उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
जिला प्रशासन ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए लोगों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान पूरी सतर्कता बरतें। प्रशासन का कहना है कि लगातार हो रही भारी बारिश से पहाड़ों की मिट्टी ढीली हो गई है, जिससे भूस्खलन का खतरा और बढ़ गया है।
यह घटना एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश में मानसून के दौरान पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों की कठिनाइयों और बढ़ते खतरे को उजागर करती है।