बरमाणा में युवक के पास से बरामद हुई फॉयल पेपर में लिपटी 32 पुड़ियों में चिट्टा
4.34 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में बरमाणा थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक 28 वर्षीय युवक विपिन कुमार को 4.34 ग्राम चिट्टे (हैरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। यह घटना उस समय सामने आई जब पुलिस टीम धार क्षेत्र की ट्रक पार्किंग के पीछे नाले की ओर पैदल गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस की नजर एक युवक पर पड़ी, जो संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त नजर आया। जब पुलिस उससे पूछताछ करने के लिए आगे बढ़ी, तो युवक घबरा गया और अपनी पैंट की जेब से एक पैकेट निकालकर जमीन पर फेंक दिया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को मौके पर ही काबू में लिया और फेंके गए पैकेट की तलाशी ली। जब उस पैकेट की जांच की गई, तो उसमें एक पारदर्शी पॉलिथिन में लिपटी हुई फॉयल पेपर में 32 छोटी-छोटी पुड़ियों में चिट्टा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन 4.34 ग्राम निकला। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कोई जानकारी देने से इनकार किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। युवक की पहचान विपिन कुमार निवासी सोलग जुरासी, डाकघर डोबा, तहसील सदर, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
बिलासपुर के डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बरमाणा थाना की पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर आरोपी को दबोच लिया और नशीला पदार्थ जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह चिट्टा आरोपी के पास कहां से आया और इसे कहां सप्लाई करने की योजना थी। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को और सख्त किया जाएगा, ताकि क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।