बरमाणा पुलिस ने युवक से पकड़ी चरस
बिलासपुर।17।08।2025
बरमाणा पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बीती रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस टीम ने अलसू पुल के पास गश्त के दौरान 332.56 ग्राम चरस बरामद की और मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार पुलिस जब अलसू पुल के समीप पहुंची तो वहां एक युवक संदिग्ध हालात में घूमता नजर आया। पुलिस ने शक होने पर उससे पूछताछ की, लेकिन युवक गोलमोल जवाब देता रहा। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि पास ही झाड़ियों में एक बैग छुपा रखा है, जिसमें चरस है। पुलिस टीम ने झाड़ियों से बैग बरामद किया तो उसमें 332.56 ग्राम चरस पाई गई। आरोपी की पहचान 23 वर्षीय कुमार निवासी गांव समोह, डाकघर बणी, तहसील बड़सर, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर थाना बरमाणा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अब उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए सख्त कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।