NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

बीबीएमबी पर एफआईआर : पौंग डैम से पानी छोड़े जाने पर हिमाचल CM सुक्खू सख्त, बोले- अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं

शिमला।22।08।2025

SUKHWINDER SINGH

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पौंग बांध से अत्यधिक पानी छोड़े जाने पर बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) के खिलाफ संसारपुर टैरेस थाने में एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि BBMB की इस लापरवाही से इंदौरा और फतेहपुर क्षेत्र में भारी तबाही हुई है। लगभग 60 हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न हो गई, चार घर क्षतिग्रस्त हुए और 23 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा।

मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि “पानी भी हमारा और उजड़े भी हम, अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने BBMB पर आरोप लगाया कि डैम सुरक्षा से जुड़े जरूरी उपायों को नजरअंदाज किया गया और समय पर पानी छोड़ने की सही योजना नहीं बनाई गई, जिससे लाखों लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ी। सुक्खू ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो और डैम सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए।

यह पहली बार नहीं है जब पौंग बांध से पानी छोड़ने से नुकसान हुआ हो। पिछले साल भी इसी तरह की स्थिति में 1.42 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिससे करीब 10,000 हेक्टेयर क्षेत्र डूब गया था। उस दौरान 81 घर, 45 पशुशालाएँ और कई सड़कें व पुल क्षतिग्रस्त हुए थे। राज्य को लगभग 28 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था और 2,500 से अधिक लोगों को वायुसेना की मदद से बचाया गया था।

सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश अपने हिस्से के जल और मुफ्त बिजली के अधिकार से भी लगातार वंचित रहा है, जिसके लिए राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने केंद्र और BBMB को चेतावनी दी कि हिमाचल के हितों की अनदेखी अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Scroll to Top