NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

बोर्डिंग स्कूल के किडनैप तीनों बच्चे मिले,किडनैपर गिरफ्तार

लिफ्ट मांगी थी बच्चों ने और कर लिए किडनैप

missing students

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मशहूर बिशप कॉटन स्कूल (BCS) के तीन लापता छात्रों को पुलिस ने रविवार शाम को शिमला के कोटखाई के चैथला क्षेत्र से ढूंढ लिए है। पुलिस ने मौके से एक किडनैपर को भी गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने तीनों बच्चों का अपहरण फिरौती के इरादे से किया था।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान सुमित के रूप में हुई है, जो शिमला के लोअर बाजार का रहने वाला है। शुरुआती जांच में सामने आया कि 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन तीनों छात्र माल रोड घूमने के बाद वापस लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने सुमित से लिफ्ट मांगी, जिसके बाद आरोपी उन्हें अपनी कार में बैठाकर ले गया और किडनैप कर लिया। पुलिस ने आरोपी की कार, जिस पर दिल्ली का नंबर था, को भी बरामद कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।

aaropi

किडनैपर के साथ पुलिस टीम

कैसे हुआ अपहरण
9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन तीनों छात्र आउटिंग गेट पास लेकर दोपहर 12:09 बजे माल रोड घूमने निकले थे। उन्हें शाम 5 बजे तक लौटना था, लेकिन वे वापस नहीं आए। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने खुद तलाश शुरू की, लेकिन असफल रहने पर न्यू शिमला थाना पुलिस को शिकायत दी गई।

CCTV फुटेज में तीनों बच्चों को आखिरी बार स्कूल के मेन गेट के बाहर देखा गया था। इसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और रविवार को कोटखाई में उन्हें सकुशल बरामद कर लिया।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं शिमला में इससे पहले भी कई बार निजी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों से बच्चों के लापता होने के मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में संजौली स्थित एक निजी स्कूल से छात्र के लापता होने और बौद्ध मठ से भिक्षुओं के लापता होने की घटनाएं दर्ज हुई थीं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी के नेटवर्क व मकसद का पता लगाया जा रहा है।

Scroll to Top