NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

बेटे ने मां की हत्या कर शव जंगल में दबाया

सिरमौर।18।08।2025

htya

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां चढ़ेच गांव में एक बेटे ने अपनी ही मां की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर शव को घर के पास जंगल में दबा दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी की बहन ने अपने ही भाई पर हत्या का आरोप लगाया। जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह आरोपी पुष्प कुमार खुद थाना पच्छाद पहुंचा और अपनी मां जयवंती (51) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस कार्रवाई कर ही रही थी कि शाम करीब पांच बजे उसकी बहन धनवंती थाने पहुंची और भाई पर हत्या का शक जताया। इसके बाद पुलिस टीम आरोपी के घर और उसके नजदीकी जंगल में पहुंची। तलाशी के दौरान ताजा खुदी मिट्टी देखकर पुलिस ने मौके पर खुदाई करवाई और उसमें से जयवंती का शव बरामद हुआ। डीएसपी वीसी नेगी ने बताया कि मृतका के गले, सिर और हाथ पर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने तुरंत आरोपी पुष्प कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और उससे हत्या के कारणों की पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि मां-बेटे घर में अकेले ही रहते थे। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

Scroll to Top