भारत ने अमेरिका की पोस्टल सर्विस पर लगाई रोक, अब पार्सल पर लगेगी ड्यूटी
भारत ने अमेरिका की ओर जाने वाली डाक और पार्सल की पोस्टल सर्विस को सस्पेंड कर दिया है। यानी अब भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले पार्सल और गिफ्ट सीधे डाक सेवा से नहीं भेजे जा सकेंगे।
इसके साथ ही अमेरिका भेजे जाने वाले हर पार्सल पर ड्यूटी (यानी कस्टम टैक्स) लगेगा। इसका मतलब है कि अगर कोई व्यक्ति भारत से अमेरिका कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स या अन्य सामान भेजता है तो उस पार्सल पर अमेरिकी कस्टम डिपार्टमेंट अतिरिक्त टैक्स वसूलेगा।
हालांकि राहत यह है कि 100 डॉलर तक के गिफ्ट पार्सल पर ड्यूटी नहीं लगेगी। यानी अगर कोई छोटा गिफ्ट भेजा जा रहा है तो उस पर टैक्स से छूट मिलेगी। लेकिन महंगे पार्सल या 100 डॉलर से ऊपर के सामान पर ड्यूटी भरनी होगी।
इस फैसले का असर खासकर उन परिवारों और छोटे कारोबारियों पर पड़ेगा जो त्योहारों या व्यापार के लिए अमेरिका में अपने रिश्तेदारों और ग्राहकों को पार्सल भेजते हैं। अब पार्सल भेजने वालों को निजी कुरियर कंपनियों का सहारा लेना पड़ेगा, जहां खर्च पहले से ज्यादा होगा।