NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

भारत गौरव ट्रेन करेगी 4 ज्योतिर्लिंग और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा

शिमला/26/08/2025

BHARAT

आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) भारत गौरव विशेष पर्यटक ट्रेन का संचालन करने जा रहा है, जो देश के चार प्रमुख ज्योतिर्लिंग और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा कराएगी। यह ट्रेन 25 अक्टूबर 2025 को अमृतसर से रवाना होगी और 2 नवंबर 2025 को लौटेगी। हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और अन्य राज्यों के यात्री इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं।

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक वायु एन शुक्ला ने बताया कि यह आठ रात और नौ दिन की यात्रा श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक जुड़ाव के साथ-साथ देश के इतिहास और गौरव से भी परिचित कराएगी। विशेष ट्रेन के लिए चंडीगढ़, अंबाला छावनी, दिल्ली छावनी सहित अन्य बोर्डिंग प्वाइंट तय किए गए हैं।

यात्रा के दौरान यात्री उज्जैन स्थित महाकालेश्वर, इंदौर के ओंकारेश्वर, द्वारका के नागेश्वर और द्वारकाधीश मंदिर, व वेरावल का प्रसिद्ध सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे। इसके अलावा, गुजरात स्थित केवड़िया में बने विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को भी नजदीक से देखने का अवसर मिलेगा।

यात्रा को तीन वर्गों में विभाजित किया गया है। स्लीपर क्लास का पैकेज प्रति यात्री 19,555 रुपये रखा गया है, जिसमें 640 सीटें उपलब्ध हैं। 3 एसी (स्टैंडर्ड) श्रेणी का किराया 27,815 रुपये तय किया गया है और इसमें 70 सीटें हैं। वहीं, 2 एसी (कंफर्ट) क्लास में प्रति यात्री पैकेज 39,410 रुपये का है, जिसमें 52 सीटें उपलब्ध हैं। सभी पैकेज दरों में जीएसटी शामिल है।

Scroll to Top