भारत के शक्तिशाली होने के डर से लगाया गया टैरिफ : मोहन भागवत
कुछ देश भारत की प्रगति से घबराए हुए हैं, अमेरिका पर साधा परोक्ष निशाना
मुंबई | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को नागपुर में ब्रह्मकुमारीज के एक कार्यक्रम में कहा कि भारत पर टैरिफ इसलिए लगाया गया क्योंकि कुछ देशों को डर है कि अगर भारत शक्तिशाली हो गया, तो उनका क्या होगा।
हालांकि उन्होंने अमेरिका का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान को अमेरिका पर परोक्ष कटाक्ष माना जा रहा है।
भागवत ने कहा कि कुछ देश भारत की प्रगति से घबराए हुए हैं, इसलिए वे आर्थिक दबाव बनाने जैसे कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, "ऐसे कदम केवल स्वार्थी सोच और डर का नतीजा हैं।"
उन्होंने यह भी कहा कि, "अगर हमें यह समझ आ जाए कि हमारे अंदर कोई दुश्मन नहीं है, तो कोई भी बाहरी दुश्मन हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पहले लोग साँपों से डरते थे, लेकिन जब पता चला कि सभी साँप ज़हरीले नहीं होते, तो डर खत्म हो गया।
इसी तरह, उन्होंने समझाने की कोशिश की कि ज्ञान और आत्मविश्वास से डर और भेदभाव खत्म होता है।
पाकिस्तान पर भी तंज
भागवत ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा, "कुछ लोग सोचते हैं कि जो देश (पाकिस्तान) अब तक भारत को दबाव में रखता था, उसे साथ लेकर चलेंगे तो भारत पर थोड़ा दबाव बना रहेगा। लेकिन जब यह 'मेरा' और 'तेरा' का खेल बंद होगा और सबको समझ आ जाएगा कि हम सब एक हैं, तो समस्याएं खत्म हो जाएंगी।"
भागवत ने ज़ोर देकर कहा कि अगर भारत मज़बूत हो गया, तो कुछ शक्तियाँ खुद को असुरक्षित महसूस करेंगी, इसलिए टैरिफ जैसे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।